झारखंड

jharkhand

Naulakha Dam embankment broke

ETV Bharat / videos

Video: मूसलाधार बारिश के बीच गिरिडीह में नौलखा बांध का टूटा तटबंध, कई एकड़ में लगी धान की फसल हुई बर्बाद - राजधनवार प्रमुख गौतम सिंह

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 8:06 PM IST

गिरिडीह:जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच राजधनवार प्रखंड क्षेत्र स्थित नौलखा बांध का तटबंध रविवार को टूट गया. बांध का पानी राजा नदी में आने से नदी में बाढ़ आ गयी. बांध का पानी खेतों में घुसने से दर्जनों किसानों की कई एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी. इधर, तटबंध टूटने की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण बांध के पास पहुंच गये. बुधवाडीह के किसान कामेश्वर चौधरी, जगदीश चौधरी, सुबोध चौधरी, विजय कुमार राय, बेलद्राडीह के किसान मदन यादव, पप्पू यादव, प्रकाश यादव, धनेश्वर यादव, नारायण यादव, मिथिलेश यादव आदि के खेतों में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी है. बता दें कि करोड़ों की लागत से इस बांध का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है. बारिश के कारण सौंदर्यीकरण का काम भी अधूरा है, इस बीच तटबंध टूट गया है. राजधनवार प्रमुख गौतम सिंह ने बांध का तटबंध टूटने की पुष्टि की है. बांध टूटने से हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देने की मांग की गई है. बता दें कि इलाके में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे जल स्रोतों में पानी भर आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details