झारखंड

jharkhand

walking journey from Dhanbad to Delhi

ETV Bharat / videos

नशा मुक्त भारत का सपना, धनबाद से दिल्ली की पैदल यात्रा शुरू, जंतर मंतर पर होगा आमरण अनशन - jharkhand news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 10:10 PM IST

धनबाद: देश में नशा मुक्ति और शिक्षा एकीकरण समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर जय भीम के मनोज हाड़ी ने धनबाद से दिल्ली तक की पैदल यात्रा शुरू की है. रविवार से उनकी इस यात्रा का दूसरा चरण है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर 25 अगस्त से आंदोलन की शुरुआत की थी. 25 अगस्त को जिला मुख्यालय पर जय भीम के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया था. तीसरे चरण में वे दिल्ली के जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठेंगे. दिल्ली पहुंचने के दस दिनों बाद 11वें दिन आमरण अनशन की शुरुआत की जाएगी. धनबाद से दिल्ली तक के लिए पैदल यात्रा शुरू करने वाले जय भीम के मनोज हाड़ी ने बताया कि 12 सूत्री मांगों को लेकर वे तीन चरणों में आंदोलन कर रहे हैं. पहले चरण में 25 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया था. दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को दिल्ली की पैदल यात्रा से की गई है. उन्होंने कहा कि वे दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 12 सूत्री मांगों को लेकर एक पत्र सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details