झारखंड

jharkhand

Krishna Janmashtami festival

ETV Bharat / videos

Video: बाल कृष्ण के रूप में नजर आए स्कूल के नन्हें- मुन्हें बच्चे, डंडे के सहारे फोड़ा मटका

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2023, 5:26 PM IST

गिरिडीह: बगोदर स्थित जूनियर चैंप्स प्ले स्कूल में बुधवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन मनमोहक रहा. चूंकि इसमें नन्हें- मुन्हें बच्चे शामिल थे. स्कूल के नन्हे-मुन्हें बच्चे आकर्षक पोशाक पहनकर पहुंचे हुए थे. कोई कृष्ण, कोई राधा तो कोई गोपियों के रूप धारण किए हुए थे. इस दौरान बाल कृष्ण के जैसे बच्चे भी खूब शरारतें कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान मटका फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. जिसमें स्कूल के बच्चे अलग-अलग टोलियों में बंटकर प्रतियोगिता में शामिल हुए. नन्हें-मुन्हें बच्चों ने डंडे के सहारे मटका फोड़ा. इस बीच तरह-तरह के गानों पर बच्चे झुमते भी नजर आए. उत्सव में शामिल बच्चों के अभिभावकों में भी उत्साह का माहौल था. वे अपने बच्चों की कला को देखकर फूले नहीं समा रहे थे. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों सहित तमाम बच्चों का स्कूल परिवार के द्वारा हौसला आफजाई किया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य गीतांजली सिंह, शिक्षक दिलीप कुमार, शिक्षिकाओं में रवीना कुमारी, फरत जहां, कविता कुमारी, मानसी कुमारी, सोनी कुमारी आदि शामिल थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details