झारखंड

jharkhand

Banna Gupta performed Kanya Puja

ETV Bharat / videos

Video: जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया कन्या पूजन, भोजन कराकर लिया आशीर्वाद - झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2023, 8:02 PM IST

जमशेदपुर: अपने विधानसभा दौरे पर आये झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शारदीय नवरात्रि की महानवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन किया. पत्नी सुधा के संग अपने आवास से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोनारी स्थित पीएनबी कॉलोनी के दुर्गा मंडप पहुंचे और नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उनका आशीर्वाद लिया. बता दें कि शारदीय नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा की जाती है. महानवमी के दिन कुंवारी कन्याओं की पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि कन्या में मन का स्वरूप निवास करता है और कन्या की पूजा करने से मन प्रसन्न होता है. कन्याओं की पूजा करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि महानवमी के इस शुभ दिन पर छोटी-छोटी देवियों के श्रीचरणों से आशीर्वाद लिया, जिन्होंने मेरे मन को खुशियों से भर दिया है. उन्होंने कहा कि बेटियां सुख, समृद्धि और प्रगति का आधार हैं. उनकी पूजा सर्वोत्तम पूजा है. बेटियों से ही संसार बढ़ता है. समाज में बेटी का सम्मान सर्वोपरि है. बेटियों की सेवा ही मां की सच्ची पूजा है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details