Video: कालीबाड़ी दुर्गा पूजा समिति ने तमिलनाडु की ढोल-ताशा पार्टी के साथ किया प्रतिमा विसर्जन, जमकर झूमे शहरवासी - मूर्ति विसर्जन
Published : Oct 25, 2023, 7:18 PM IST
हजारीबाग: मूर्ति विसर्जन के दौरान दुर्गा पूजा का उत्साह हजारीबाग में जमकर दिखा. तमिलनाडु से आयी ढोल-ताशा पार्टी के साथ शहरवासी जमकर झूमे. दरअसल, कालीबाड़ी दुर्गा पूजा समिति ने इस बार अपने पंडाल को बेहद आकर्षक बनाया था. पूरा पंडाल महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित था. हजारीबाग के तमाम लोग एक बार इस पंडाल में पहुंचे और इसकी खूबसूरती का लुत्फ उठाया. एकादशी के दिन पूजा समिति ने विसर्जन पर विशेष इंतजाम किया. इस दौरान दर्जनभर ढोल-ताशा पार्टी को तमिलनाडु से बुलाया गया था. ताशा पार्टी ने बेहद ही आकर्षक तरीके से लोगों का आकर्षण अपनी ओर खींचा. आलम यह रहा कि जो भी व्यक्ति उधर से गुजरा, वह कुछ पल के लिए वहां जरूर रुक गया. दूसरी ओर अबीर और गुलाल भी जमकर उड़ाए गए. विसर्जन जुलूस के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं. भक्ति संगीत पर महिलाएं भी झूमते-नाचते मां को विदाई दी. सभी ने यही कामना की कि अगले साल मां तुम फिर इसी तरह आना और सालों भर घर परिवार को खुशहाली देना. इस मौके पर पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर काफी व्यापक इंतजाम किए गए थे. जगह-जगह पर पुलिस जवानों की तैनाती थी.