झारखंड

jharkhand

Ganpati Puja festival

ETV Bharat / videos

Video: बगोदर में आयोजित पांच दिवसीय गणपति पूजनोत्सव का समापन, बाजे-गाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2023, 8:32 PM IST

गिरिडीह: बगोदर में आयोजित पांच दिवसीय गणपति पूजनोत्सव का समापन शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया. प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूजा कमेटी के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. पूजा पंडाल से निकाली गई शोभा यात्रा ने संपूर्ण बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति के जमकर नारे लगाए. डीजे की धुन पर लोग झुमते भी नजर आएं. शोभा यात्रा के दौरान भगवान गणेश की पूजन और दर्शन के लिए भी जगह-जगह श्रद्धालु खड़े नजर आए. शोभा यात्रा की समाप्ति के पश्चात स्थानीय तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. बता दें कि बगोदर स्थित ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में 19 सितंबर को प्रतिमा स्थापित कर गणेश पूजनोत्सव की शुरुआत की गई थी. इस बीच पांच दिनों तक यहां पूजनोत्सव की धूम रही. रात्रि में सांस्कृतिक और भक्ति कार्यक्रम के अलावा बच्चों के बीच डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. पांच दिनों तक मेला भी लगा रहा. मेला में तरह- तरह के झूले और मीना बाजार आकर्षण का केंद्र था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details