झारखंड

jharkhand

Mukteshwar Dham Ghat in Sahibganj

ETV Bharat / videos

Video: गंगा आरती में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, माहौल हुंग भक्तिमय - मुक्तेश्वर धाम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 10:53 PM IST

साहिबगंज: शहर के मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट पर रविवार की शाम गंगा आरती आयोजित की गयी. संस्कार भारती की ओर से इस गंगा आरती का आयोजन किया गया. गंगा आरती पुरोहित की उपस्थिति में की गई. बता दें कि संस्कार भारती का दो दिवसीय कार्यक्रम अ.म.ख. पंचायत भवन में चल रहा था. जिसका रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर झारखंड प्रांत के कोने-कोने से पहुंचे अतिथियों ने गंगा आरती में भाग लिया. मां गंगा का विशाल रूप और गंगा आरती देख लोग भावविभोर हो गए. गंगा आरती में आसपास के लोग भी शामिल हुए. लोगों ने पूजा उपरांत प्रसाद ग्रहण किया. फिर अपने-अपने घर रवाना हुए. गंगा आरती के पहले भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. इस दौरान मुकेश और कृष्ण बल्लभ सिंह के द्वारा भजन आरती गाया गया. भजन संध्या के साथ ही छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर गंगा आरती को भव्य बना दिया. गंगा आरती के माध्यम से गंगा जल निर्मल और पवित्र रहे. इसका संकल्प लेते हुए मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट हर-हर गंगे से गुंजायमन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details