Video: भगवान बिरसा मुंडा के वंशज की बीमारी से वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव अनजान, कहा- डीसी से करनी होगी बात - बिरसा मुंडा की जयंती
Published : Oct 27, 2023, 4:31 PM IST
खूंटी:झारखंड के महानायक भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा पिछले चार महीने से बीमार हैं, लेकिन उनकी सुध लेने कोई नहीं पहुंचा. इससे परिजनों ने सरकार और प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है. उम्मीद की जा रही है कि बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी उलिहातू जा सकते हैं. बावजूद इसके कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. इस मामले को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के संज्ञान में दिया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर कोई भी पार्टी जो भी करेगी, उसका स्वागत है. वहीं वित्त मंत्री ने बीमार वंशज के बारे में कहा कि इस मामले पर डीसी से बात करनी होगी. मंत्री ने कहा कि आपके पेट में दर्द है और आप डॉक्टर को नहीं बताएंगे तो कैसे पता चलेगा. उन्होंने कहा कि अगर ईटीवी भारत ने हमें यह जानकारी दी है तो डीसी को भी इसकी जानकारी जरूर होगी. उन्होंने कहा कि वंशज के बीमार होने के मामले की जानकारी डीसी को दी जायेगी और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने को कहा जायेगा. गौरतलब है कि वित्त मंत्री खूंटी में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये हैं. वे लगातार खूंटी दौरे पर हैं. लेकिन, उन्हें खुद बिरसा मुंडा के वंशजों के बारे में जानकारी नहीं है