Video: कतरास रेलवे दुर्गा पूजा मेला में दो गुटों में जमकर मारपीट, पुलिस के पहुंचते ही सभी हुए फरार - कतरास रेलवे दुर्गा पूजा
Published : Oct 25, 2023, 5:14 PM IST
धनबाद: दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद में मेला का आयोजन भी किया गया है. मंगलवार की देर रात कतरास रेलवे दुर्गा पूजा मेला परिसर में दो गुटों के दर्जनों युवकों किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में कई युवक आंशिक रूप से घायल हुए. लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ. देखते ही देखते घायल य़ुवक फिर से लाठी-डंडे लेकर मेले में पहुंच गए. लेकिन इस बार मारपीट नहीं हो पाई. युवक किसी को पीटते, उससे पहले ही भारी संख्या में पुलिस भी मेले में पहुंच गयी. पुलिस को देखकर युवक लाठी-डंडा फेंककर भाग गये. घटना के बाद कतरास मेले में भारी भीड़ जुटी रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और उपद्रव फैलाने वाले युवकों की तलाश की जा रही है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई, घटना के बाद मेला का आयोजन शांति पूर्ण तरीके से हुआ.