झारखंड

jharkhand

Elephant fell in well in ramgarh

ETV Bharat / videos

Video: रामगढ़ के सेरंगातु में कुएं में गिरा हाथी, गजराज को देखने उमड़ी लोगों की भीड़

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2023, 5:22 PM IST

रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत सेरेंगातु गांव में कुआं में एक युवा जंगली हाथी गिर गया है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग की टीम जेसीबी मशीन से रास्ता बना रही है. कुएं में हाथी गिरने की सूचना पर हजारों लोगों की भीड़ खेत में इकट्ठा हो गई है. वन विभाग की टीम लोगों को कुआं के नजदीक जाने से मना कर रही है, लेकिन लोग हाथी देखने के लिए उतारू हैं. बता दें कि गोला क्षेत्र में इन दिनों लगातार हाथियों का झुंड भ्रमण कर रहा है. शुक्रवार की सुबह ही एक जंगली हाथी ने एक वृद्ध महिला को अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें पटक दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. ग्रामीणों ने वन विभाग पर कई तरह के आरोप भी लगाए. वहीं शनिवार को सेरंगातु गांव में सुबह हाथी के चिंघाड़ने की आवाज ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. लोग जब नजदीक पहुंचें तो उन्होंने देखा कि एक युवा हाथी खेत में बने कुएं में गिरा हुआ है. कुएं में हाथी गिरने की सूचना जैसे ही आसपास के गांव के लोगों को मिली. वैसे ही लोगों की भीड़ हाथी को देखने के लिए इकट्ठा होने लगी. इस दौरान वन विभाग को भी कुएं में हाथी गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को सुरक्षित निकालने की कोशिश में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details