झारखंड

jharkhand

रांची में धूमधाम से मनाया जा रहा महालया

ETV Bharat / videos

Video: 'महिषासुरमर्दिनी' की भव्य प्रस्तुति के साथ रांची में शुरू हुआ दुर्गोत्सव, धूमधाम से मनाया जा रहा महालया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 10:36 PM IST

रांची: पितृ पक्ष की समाप्ति और देवी पक्ष की शुरुआत का पर्व महालया रांची में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बांग्ला समुदाय बड़े उत्साह के साथ महालया पर्व मना रहा है. सभी मां दुर्गा के आगमन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर महालया काफी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर ऐतिहासिक दुर्गाबाड़ी में "महिषासुरमर्दिनी" का भव्य मंचन किया गया. प्रसिद्ध कलाकार उदिति के निर्देशन में कलाकारों ने मां भगवती के नौ स्वरूपों की मनभावन प्रस्तुति दी. मां दुर्गा द्वारा महिषासुर मर्दन का भी मंचन किया गया. ऐसा माना जाता है कि महालया के इस आयोजन में भाग लेने से देवी दुर्गा की अपार कृपा प्राप्त होती है. दुर्गाबाड़ी महालया पूजा में राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत बड़ी संख्या में देवी भक्त शामिल हुए. इस मौके पर सभी ने देवी से अपने और अपने स्वजनों के लिए प्रार्थना की और उत्सव मनाया.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details