झारखंड

jharkhand

Harihardham Shiva temple

ETV Bharat / videos

Video: अनोखे शिव मंदिर हरिहरधाम में सावन पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक - etv news

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 4:13 PM IST

गिरिडीह: सावन पूर्णिमा के मौके पर बगोदर प्रखंड के अनोखे शिव मंदिर हरिहरधाम में गुरुवार को बाबा भोले का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही. हालांकि दो दिन सावन पूर्णिमा होने के कारण भीड़ में थोड़ी कमी देखी गई. क्योंकि 30 अगस्त को भी यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक ने बताया कि इस साल दो दिन पूर्णिमा का संयोग है. 30 और 31 अगस्त को दो दिन पूर्णिमा होने के कारण यहां दोनों दिन श्रद्धालुओं की भीड़ रही. हजारों की संख्या में गुरुवार को श्रद्धालुओं ने बाबा भोले का जलाभिषेक किया. वहीं भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी काफी संंख्या में तैनात दिखी. दूसरी ओर बगोदर थाना परिसर, बगोदरडीह शिवालय, दोंदलो, अटका, मुंडरो, खेतको, औंरा, बेको आदि गांवों के शिवालयों में भी सावन पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. बता दें कि बगोदर स्थित शिव मंदिर अपनी कलाकृति के लिए अपने आप में अनोखा है. मंदिर को देखकर यह कहा जा सकता है कि कलाकार पारखी होता है. मंदिर का निर्माण शिव लिंगाकार है, जिसकी ऊंचाई 65 फीट है. इस मंदिर के प्रति आस्था यह है कि यहां पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामना पूरी होती है. इसी आस्था और विश्वास को लेकर यहां सावन पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details