Video: गोड्डा के पूजा पंडालों में उमड़ रही भक्तों की भीड़, श्रद्धालु कर रहे नौका विहार
Published : Oct 23, 2023, 9:07 PM IST
गोड्डा: जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में नवरात्र पर दुर्गा पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में मंदिर पहुंच रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में भी पूजा पंडाल खचाखच भर गये हैं. श्रद्धालु जहां एक ओर पूजा कर रहे हैं, वहीं मेले का भी आनंद उठा रहे हैं. दुर्गा पूजा और मेले को लेकर गोड्डा शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. गोड्डा जिला पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीणा ने शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने का आदेश दिया है. गोड्डा शहर में आधा दर्जन पूजा पंडाल बनाये गये हैं. जिसमें कानून व्यवस्था की स्थिति पर लगातार पुलिस अधीक्षक स्वयं नजर रखे हुए हैं. उन्होंने खुद सभी पूजा पंडालों का जायजा लिया. ग्रामीण इलाकों के प्राचीन मेलों में बलबड्डा, बारकोप और महगामा का दुर्गा मेला करीब सौ साल पुराना है. कई जगहों पर बलि देने की परंपरा है. बड़ी संख्या में बकरे की बलि चढ़ाई जाती है. वहीं बलबड्डा मेला अद्भुत नजारा पेश कर रहा है. जहां नौका विहार की विशेष व्यवस्था एक बड़ा आकर्षण बन गई है. इसके अलावा मेहरमा, पथरगामा, पोड़ैयाहाट में भी भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.