झारखंड

jharkhand

ranchi dc donated blood

ETV Bharat / videos

Video: रिम्स के ब्लड बैंक में खून की कमी, कलेक्ट्रेट ऑफिस के कर्मचारी और उपायुक्त ने किया रक्तदान - रक्तदान शिविर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2023, 9:57 PM IST

रांची:राजधानी सहित पूरे राज्य के ब्लड बैंक में रक्त संग्रह काफी कम हो गया है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने चिंता भी जाहिर की है. 1 सितंबर को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, रिम्स के ब्लड बैंक में सभी प्रकार के ब्लड की मात्रा काफी कम थी. रांची के सभी ब्लड बैंकों में ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है. ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने पहल करते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस के कर्मचारी और पदाधिकारियों से रक्तदान कराया. इसके लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान की शुरुआत रांची के जिला अधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने की. राहुल कुमार सिन्हा को रक्तदान करते देखने के बाद कलेक्ट्रेट ऑफिस के सभी कर्मचारियों ने एक-एक कर रक्तदान किया. रक्तदान करने के बाद रांची के जिला अधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि रिम्स राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है. पूरे राज्य से मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं. इमरजेंसी में प्रतिदिन कई ऐसे मरीज पहुंचते है, जिन्हें रक्त की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में रिम्स के ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के ब्लड हमेशा उपलब्ध रहें, यह हम सब की जिम्मेदारी है. इस जिम्मेदारी के तहत हम सभी कर्मचारी रक्तदान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details