Video: ईसाई धर्मावलंबियों ने मनाया कब्र पर्व, कब्रगाह पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की गई विशेष प्रार्थना
Published : Nov 2, 2023, 9:51 PM IST
खूंटी: ईसाई धर्मावलंबी हर साल 2 नवंबर को मृत विश्वासियों के लिए विशेष अनुष्ठान करते हैं. ईसाई धर्मावलंबियों का मानना है कि मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना जरूरी है. यदि मृतक पाप की अवस्था में मर जाता है तो उसे मुक्ति नहीं मिलती है. मृतकों की आत्मा को तभी शांति मिलती है जब मिशनरी उनके पापों का प्रायश्चित करने के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठान करते हैं. हर साल 2 नवंबर को उन सभी मृत आत्माओं के लिए सामूहिक अनुष्ठान किया जाता है और इस अवसर पर कब्रों की सफाई और रंग-रोगन किया जाता है. साथ ही कब्रों पर मोमबत्तियां, अगरबत्तियां और फूल मालाएं चढ़ाईं जातीं हैं. हर साल 2 नवंबर को कैथोलिक समुदाय के लोग अपने-अपने परिवार के मृतकों के नाम पर सामूहिक प्रार्थना करते हैं. खूंटी में बिशप विनय कंडुलना, फादर विशु बेंजामिन और अन्य पुजारियों ने मिलकर मृतकों के लिए विशेष अनुष्ठान किया. मृतकों के परिजनों ने डेढ़ घंटे तक पूजा में भाग लिया और मोमबत्तियों, फूल मालाओं और अगरबत्तियों से सजी कब्रों पर विशेष प्रार्थना की.