जामताड़ा में काफी धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, कई कार्यक्रम हुए आयोजित - ranchi news
जामताड़ा: जिले में विश्व आदिवासी दिवस काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. विभिन्न आदिवासी, सामाजिक संगठन और जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जहां पर आदिवासी भाषा और संस्कृति पर आधारित विचार रखे गये. साथ ही इसे लेकर प्रमुख कार्य करने वाले आदिवासी समाज के लोगों को सम्मानित भी किया गया. जावरा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सिदो कान्हू सेवा समिति और आदिवासी सरना सभा के द्वारा संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला के पुलिस कप्तान मनोज स्वर्गीयारी शामिल हुए. इस मौके पर सिदो कान्हो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. जिसके बाद विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी, सामाजिक, साहित्यकार और काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर आदिवासी भाषा संस्कृति और महापुरुषों पर आधारित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें बढ़ चढ़कर प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया.