Video: रिसालदार बाबा का 216वां उर्स, बीएमपी और जैप जवानों ने की चादरपोशी - doranda jharkhand police
Published : Oct 8, 2023, 5:51 PM IST
रांची:राजधानी के डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के 216वें सालाना उर्स पर चादरपोशी का सिलसिला जारी है. रविवार को बिहार मिलिट्री पुलिस और झारखंड आर्म्स फोर्स की ओर से रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी की गयी. रिसालदार बाबा की मजार पर हर धर्म के लोगों की गहरी आस्था है. खासकर पुलिस विभाग में शाह बाबा के प्रति गहरी आस्था है. वार्षिक उर्स मेला के चौथे दिन झारखंड सशस्त्र बल और बिहार के बीएमपी के 200 से अधिक जवानों ने अपनी पलटन के साथ शाह बाबा को सलामी देते हुए चादरपोशी की. गोरखा सैनिकों की बाबा रिसालदार साह बाबा के प्रति गहरी आस्था है. इस परंपरा का निर्वहन गोरखा बटालियन वर्षों से करती आ रही है. इस साल भी बिहार मिलिट्री पुलिस और झारखंड आर्म्स बल ने पांच किलोमीटर पैदल चलकर और सड़क पर चादर बिछाकर अपना संकल्प पूरा किया. इसके बाद गोरखा सैनिक जैप बैंड की धुन पर सलामी देते हुए बाबा रिसालदार की मजार पर पहुंचे और चादरपोशी करते हुए गोरखा बटालियन के लिए प्रार्थना की.