सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन, जानिए क्या कहा - jharkhand news
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने जन्मदिन को आज खास अंदाज में मनाया. कांके रोड स्थित आवास पर जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात की. वहीं कई मंत्रियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में कार्यकर्ताओं और आमजनों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेता कार्यकर्ता और आम लोगों के साथ केक काटकर बर्थडे की खुशी मनाई. सीएम आवास पहुंचे लोगों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी और तस्वीरें भी ली. अपने बर्थडे के मौके पर लोगों के प्यार से अभिभूत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वो आभारी हैं और उनकी यह कोशिश है कि राज्य विकास की पथ पर बढ़ता रहे. उन्होंने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है और अपने जन्मदिन पर राज्यवासियों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूं. हर वर्ग हर तबके के लोगों के चेहरे पर मुस्कान हो, अमन, चैन और शांति हो. इसके लिए राज्यवासियों की खुशी के लिए जो काम करना पड़ेगा, वह हम करेंगे. अंडमान के लोगों के आरक्षण नहीं होने के मामले पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी है और कई ऐसे राज्य हैं जहां ऐसी व्यवस्था है. देश के विभिन्न राज्यों के अपने-अपने तौर तरीके हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग के लोगों ने देश और विदेशों से भी विभिन्न माध्यमों से मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं.