Chatra News: पापा प्रेस में काम करते हैं, अंचल में बड़का बाबू हैं, चेकिंग के दौरान बहाने सुन आप पीट लेंगे सिर, देखें वीडियो - चतरा में पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
चतरा: जिले में अगर आप बगैर हेलमेट और लाइसेंस के गाड़ी चलाकर ट्रैफिक नियमों का मखौल उड़ाने के आदि हो चुके हैं तो यह खबर आपकी आर्थिक और सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. अब बगैर हेलमेट और लाइसेंस की गाड़ी लेकर सड़कों से गुजरना आपको महंगा पड़ेगा. क्योंकि अगले कुछ दिनों तक चतरा पुलिस जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने जा रही है. इसकी विधिवत शुरुआत भी हो चुकी है. पुलिस मुख्यालय की सख्ती के बाद एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में सिमरिया के विभिन्न चौक-चौराहों पर शुक्रवार से स्पेशल एंटी क्राइम चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के दौरान एसडीपीओ ने सड़क पर ही आम और खास की जमकर क्लास लगाई. चेकिंग अभियान के दौरान एक से बढ़कर एक बहाने बनाते नजर आए लोग. चेकिंग के पहले दिन एडीपीओ ने फूल और माला पहनाकर उन्हें समझाया, साथ ही उन्हें वार्निंग भी दी कि आइंदा ऐसा ना करें.