Chhath Puja 2022: धन-धान्य और संतान से भर देने का महापर्व है छठ, जानें इसकी मान्यताएं - Jharkhand News
लोक आस्था का महापर्व छठ भगवान भास्कर के साक्षात रूप की पूजा है. जिसे प्रकृति के प्रेम की भी साक्षात पूजा कही जा सकती है. छठ पूजा की मान्यताओं (Beliefs behind Chhath puja) की बात करें तो इसकी कई किंवदंतियां और कहानियां प्रचलित हैं. भगवान भास्कर की पूजा को सृष्टि को सजीव स्वरूप में दीप्तिमान रखने का सबसे प्रबल उदाहरण के रूप में भी देखा जाता है. छठ पूजा की मान्यताओं पर पेश है, ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST