कैश कांड को लेकर सदन के बाहर हंगामा, सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक दूसरे पर लगाए कई आरोप - Monsoon session of Jharkhand
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र (Jharkhand Assembly Monsoon session) के दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों के पास से कैश बरामदगी को लेकर सदन के अंदर और बाहर माहौल गरमाया रहा. भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर जमकर नारेबाजी (Uproar outside house) की और तीनों कांग्रेस विधायकों को बर्खास्त करने की मांग की. इस दौरान भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि हर सप्ताह उनके झारखंड दौरे के पीछे क्या राज है, यह झारखंड की जनता जान गई है. उन्होंने झारखंड की खनिज सप्ताह का दोहन कर पैसे की जमकर हो रही उगाही की जांच एनआईए से कराने की मांग की. इधर भाजपा के आरोप पर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस झामुमो के नेताओं ने जमकर पलटवार किया. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि भाजपा पहले यह मांग करे कि कांग्रेस विधायक को प्रलोभित करने वाले कौन थे और पैसे किनके हैं. वहीं कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कांग्रेस विधायक कैश बरामदगी मामले में उनके द्वारा दर्ज कांड पर सफाई देते हुए कहा कि उनको विधायकों से बात हुई थी. पार्टी आलाकमान के निर्देश पर इसकी जांच की मांग की गई है. कांग्रेस विधायकों की बर्खास्तगी होगी या नहीं ये कांग्रेस आलाकमान तय करेंगे. इधर झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि भाजपा द्वारा हेमंत सरकार को गिराने के लिए शुरू से ही प्रयासरत है. देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है उससे इसकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST