Video, लगेज के साथ सीएम हाउस पहुंचे यूपीए के नेता - UPA leaders reached CM House with luggage
झारखंड में मची राजनीतिक खलबली के बीच सत्ता पक्ष के सभी विधायक और मंत्री शनिवार को भी मुख्यमंत्री आवास बैठक के लिए पहुंचे. लेकिन यहां से तमाम विधायक तीन बसों में सवार होकर सीएम हाउस से निकल गए हैं. इससे पहले यूपीए के तमाम नेता और विधायक लगेज के साथ सीएम हाउस पहुंचे थे. सूटकेस मिलने के बाद जब विधायकों से बात की तो उन्होंने कहा कि सूटकेस रहना कोई बड़ी बात नहीं है. जब वह क्षेत्र में या फिर कहीं जाते हैं तो गाड़ी में सूटकेस लेकर घूमते हैं. मनिका के कांग्रेस विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि हमें इस तरह का कोई सूचना नहीं मिला है कि हम लोगों को बैग लेकर आना है अगर हमारे बैग में सूटकेस मिल रहे हैं तो क्या एक सामान्य बात है क्योंकि हम लोग अपनी गाड़ी में हमेशा ही एक सूटकेस रखते हैं. पूरे मामले पर विधायक दीपिका सिंह पांडे ने कहा कि बैग रखने की कोई बात नहीं है जब तक कुछ आस पास नहीं हो जाता है तब तक हम लोगों को कोई आदेश नहीं मिला है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST