Sahibganj News: केंद्रीय जहाजरानी मंत्री शांतनु ठाकुर ने बंदरगाह और निर्माणाधीन गंगा पुल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - साहिबगंज बंदरगाह का निरीक्षण
साहिबगंज: केंद्रीय शिपिंग मंत्री शांतनु ठाकुर ने बुधवार को जिला प्रशासन के साथ समदा स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल का निरीक्षण किया. टर्मिनल के तकनीकी अधिकारियों ने मैप के माध्यम से उन्हें जानकारी दी. फेज दो लॉजिस्टिक पार्क के काम में प्रगति लाने के लिए शिपिंग मिनिस्टर ने उपायुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फेज टू के लिए 112 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपे. मल्टीमॉडल बंदरगाह टर्मिनल के फेज टू का काम चालू हो जाने से गंगा के रास्ते आवागमन की सुविधा बढ़ जाएगी. शिपिंग मिनिस्टर शांतनु ठाकुर ने निर्माणाधीन गंगा पुल का भी निरीक्षण किया. 2024 में गंगा पुल निर्माण करने का लक्ष्य कंपनी को दिया गया है. कंपनी के प्रबंधक को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश मंत्री ने दिया. 2024 में लोकसभा का चुनाव है और ऐसी स्थिति में साहिबगंज में बड़े-बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इस बार भाजपा राजमहल लोकसभा सीट को खोना नहीं चाहती है. शिपिंग मिनिस्टर शांतनु ठाकुर ने अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर जिला में चल रहे योजनाओं जायजा लिया. केंद्र सरकार की चल रही योजना में तेजी लाने का भी उन्होंने निर्देश दिया है. नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे योजनाओं की जानकारी उपायुक्त से ली. जायजा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री जायजा लेकर बंगाल लौट गए.