VIDEO: बदल जाएगी झारखंड की सरकार, अमित शाह ने किया दावा - चाईबासा न्यूज
चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले से भाजपा ने अपने मिशन 2024 का आगाज किया, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद कोल्हान दौरे पर पहुंचे. अमित शाह के चाईबासा आने के बाद पार्टी के साथ-साथ लोगों में भी एक अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिला. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले बिरसा मुंडा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उसके बाद वहां मौजूद भीड़ को देखते हुए जय जोहार के साथ उनका अभिवादन किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने लोगों से उनका साथ मांगा और यह दावा किया कि आने वाले चुनाव में झारखंड की सरकार बदल जाएगी. इस दौरान उन्होंने हेमंत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा (Amit Shah targeted Hemant Sarkar in Chaibasa). उन्होंने कहा कि आज झारखंड में आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले सक्रिय हैं और हेमंत भाई अपनी किसी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर रहे हैं. हेमंत सोरेन की सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST