झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

निरसा इलाके में बन रहे पावर सबस्टेशन काम का विरोध, घटिया निर्माण कार्य का लगा आरोप

By

Published : Nov 25, 2022, 8:48 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के निरसा इलाके के गोपालगंज मोड़ के समीप निर्माणाधीन पावर सबस्टेशन का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने बंद करा दिया है (Under Construction Power Sub Station Work Stopped). जिला परिषद सदस्य पिंकी मरांडी के नेतृत्व में लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगा संवेदक को काम करने से रोक दिया है. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक संवेदक द्वारा निर्माण कार्य का कार्यादेश नहीं दिखाया जाता, तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा. इस संबंध में मुखिया संदीप रविदास ने पूर्व में भी उपायुक्त से शिकायत की थी. इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पावर सबस्टेशन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. संवेदक के कर्मचारी से कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा गया. लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को झारखंड सरकार की न्यूनतम मजदूरी का भुगतान भी नहीं किया जा रहा. संवेदक का कर्मचारी कार्यादेश दिखाने और कुछ भी बताने से इंकार कर रहा. मजबूरन निर्माण कार्य को बंद करवाना पड़ रहा है. इसके पूर्व प्रखंड प्रमुख आशा कुमारी, जिप सदस्य पिंकी मरांडी और देवियाना पंचायत के मुखिया संदी रविदास ने औचक निरीक्षण किया था. जिसमें निर्माण कार्य में भारी अनियमितता पाई गई थी. इससे पूर्व घटिया निर्माण के कारण बरबिंदिया पुल पानी के तेज बहाव में बह गया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details