झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में दो की मौत, एक ड्राइवर जिंदा जला - चाईबासा में सड़क हादसा

By

Published : Dec 22, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के कुईड़ा में दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई है जिसमें दोनों ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई (Two killed in collision between two trucks). टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों ट्रकों में आग लग गई. इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौत चोट लगने से हो गई जबकि दूसरा जब ट्रक से निकलने का प्रयास कर रहा तभी वह आग की चपेट में आ गया और जिंदा जल गया. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर दोनों ट्रक तेज रफ्तार में कोईड़ा गांव के रास्ते से गुजर रहे थे. इसी दौरान दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई. इस हादसे में एक चालक की चोट लगने से वहीं मौत हो गई. जबकि दूसरा टेलर में लगी आग की चपेट में आ गया और जिंदा जल गया. सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. एक ट्रक चालक मृतक रामटहल यादव चतरा का निवासी बताया जा रहा है, जबकि दूसरे ट्रक चालक के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details