Tribal Festival in Dhanbad: निरसा के मैथन में दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन, आदिवासी संस्कृति की दिखेगी भरपूर झलक
धनबाद:आदिवासी समाज के उत्थान और जागरुकता के उद्देश्य से निरसा के मैथन छठ घाट पर दो दिवसीय आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में हजारों की तादाद में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. कर्यक्रम में आदिवासी संस्कृति कार्यक्रम के साथ-साथ आदिवासी नृत्य का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम की आयोजनकर्ता पुष्पा ने बताया कि आज आदिवासी काफी पिछड़ा हुआ है. हम सबों को गर्व है कि हमारे मूल समाज की महिला भारत के सर्वोच्च पद पर पदस्थापित हैं और महामहिम के रूप में पूरे देश की अगुवाई कर रही हैं. वहीं आयोजन समिति के सदस्य सुखराम टुडु ने बताया कि झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद आदिवासी समाज काफी पिछड़ा हुआ है. लोगों में जागरुकता की कमी है. किसी भी सेक्टर में पहुंच पाने से आदिवासी वंचित रह जाते हैं. इन्हीं के उत्थान के लिए आदिवासी महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन किया गया है. इससे आदिवासी समाज में जागरुकता लाई जाएगी. इससे हमारा समाज जागृत होगा.