झारखंड

jharkhand

Two day meeting of National Council of Kisan Mahasabha will be held in Koderma

ETV Bharat / videos

कोडरमा में किसान महासभा के राष्ट्रीय परिषद की होगी दो दिवसीय बैठक, 19-20 सितंबर को होगा आयोजन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 8:26 PM IST

कोडरमा: किसान और मजदूरों की समस्याओं को लेकर 19 और 20 सितंबर को कोडरमा में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पूरे देश से 119 प्रतिनिधि शामिल होंगे और किसानों और मजदूरों की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी. इस संकल्प सभा में सरकार के खिलाफ कई प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे. किसान महासभा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और संकल्प सभा को लेकर कोडरमा के झुमरी तिलैया में किसान महासभा और भाकपा माले के नेताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव शामिल हुए. जिनकी अगुवाई में कार्यक्रम की तैयारी और आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई. राजकुमार यादव ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी देश के किसान पूरी तरह से मानसून पर निर्भर हैं. इसके अलावा मजदूरों की समस्याएं और पलायन की स्थिति भी दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. इन सभी समस्याओं को लेकर 19 और 20 सितंबर को किसान महासभा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक और संकल्प सभा आयोजित की जाएगी. दो दिवसीय इस कार्यक्रम में भाकपा माले और किसान महासभा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के अलावा विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details