साहिबगंज में 35 ग्राम चरस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - sahibganj News
साहिबगंज: राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने 35 ग्राम चरस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार (Two criminals arrested with charas in Sahibganj) किया है. राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यज्ञ नारायण तिवारी ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बेगमगंज मोड़ के पास दो व्यक्ति चरस की डिलिवरी करने आ रहे हैं. फिर थाना प्रभारी ने एक टीम गठित की. छापेमारी दल ने कटहल बाड़ी से जयंती गांव जाने वाली पुल के पास एक व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा. तलाशी लेने पर उसके पास से 05 ग्राम चरस कागज के टुकड़ा में लपेटा हुआ पाया गया. अपराधी का नाम मोसाफ शेख जिला-मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का है. उसकी निशानदेही पर एक व्यक्ति को 30 तीस ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया. उसका नाम असरूल शेख जिला-साहेबगंज का पता चला है. एसडीपीओ ने कहा कि चरस एक नशीला पदार्थ है. जिसको रखना और व्यापार करना कानूनी अपराध है. राधानगर थाना कांड संख्या-249/22 और एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत दर्ज किया गया है. दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST