Sahibganj News: नियोजन नीति 60 40 के खिलाफ आदिवासी छात्र सड़क पर, कराया बाजार बंद
साहिबगंज: खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति को लागू करने समेत 6 सूत्री मांग को लेकर साहिबगंज कॉलेज के छात्रावास की तरफ से शनिवार को बाजार बंद का आह्वान किया गया. सुबह से ही सड़क पर ढोल नगाड़ों के साथ छात्र सड़क पर निकल आए. छात्रों ने लोगों से सभी दुकानों को बंद करने और नियोजन नीति के विरुद्ध अपनी सहभागिता दर्ज कराने की अपील की. छात्र समन्वय समिति ने संथाल परगना के 6 जिला को बंद करने का आह्वान किया है. आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र नायक मनोहर टुडू ने बताया कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर साहिबगंज पूरी तरह से बंद रहेगा. सड़क पर उतर कर सभी छात्र सरकार के नियोजन नीति 60 40 का पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं. छात्र नेता का कहना है कि खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति को लागू करने, 60 40 नियोजन नीति के विरोध, तृतीय चतुर्थवर्गीय नौकरी में 90 फीसदी झारखंड वासियों के लिए सुरक्षित करने समेत अन्य मांगे शामिल हैं. लेकिन इसमें 60 40 को निरस्त करना अति आवश्यक है.