झारखंड

jharkhand

Two children died due to drowning in a well in Dumka

ETV Bharat / videos

आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया बाहा पर्व, प्रकृति की पूजा के बाद मांदर की थाप पर थिरके लोग - Jharkhand news

By

Published : Mar 19, 2023, 7:34 PM IST

गांडेय, गिरीडीह: आदिवासी समाज का प्रमुख त्योहार बाहा पर्व खूब धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बेंगाबाद प्रखंड स्थित खंडोली पर्यटन स्थल में बाहा पर्व मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जिला के बेंगाबाद, पीरटांड़, देवरी, गांडेय समेत अन्य प्रखंडों से आदिवासी समाज के लोगों का जुटान हुआ. सबसे पहले खंडोली स्थित जाहिर स्थान में आदिवासी परम्परा के अनुसार पूरे विधि विधान के साथ बाबा नायके द्वारा प्रकृति की पूजा की गई. जिसके बाद आदिवासी महिलाएं एवं युवतियों के द्वारा लोक नृत्य किया गया. इस दौरान मांदर की थाप पर आदिवासी समाज के लोग खूब थिरके. कार्यक्रम में भाजपा नेता नुनूलाल मरांडी, डॉ बर्नवास हेम्ब्रम, दशरथ किस्कू, देवान बेसरा, विलियम बास्के समेत अन्य लोग बतौर अतिथि शरीक हुए. जबकि आयोजक समिति के सुशील हांसदा, अनिल हांसदा, बलदेव हांसदा, सुशील हेम्ब्रम, संदीप किस्कू, लोधवा हांसदा समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष मौके पर उपस्थित थे. बताया गया कि बाहा पर्व मुख्य रूप से प्रकृति की पूजा के लिए की जाती है. इसमें पेड़ पौधे की पूजा की जाती है. मुख्य रूप से सखुआ के पेड़ की पूजा होती है. बताया कि सखुआ में पेड़ में नए पत्ते एवं फल फूल के आने पर इस पर्व को मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details