साहिबगंज में आदिवासी समाज ने मनाया दसाई पर्व, पारंपरिक परिधान में नाचते-गाते गांवों का किया भ्रमण - साहिबगंज न्यूज
Published : Oct 25, 2023, 7:38 AM IST
साहिबगंज: दुर्गा पूजा में आदिवासी समाज के लोग भी आनंद लेने से पीछे नहीं रहे. आदिवासी समुदाय के लोगों ने दुर्गा पूजा में विभिन्न मंदिरों में पारंपरिक परिधान धारण कर तथा हाथ में मोर पंख, ढोलक लेकर सामूहिक नृत्य करते मंदिरों का भ्रमण किया. आदिवासी समाज की मान्यता के अनुसार दैत्याधिराज महिषासुर का पता ठिकाना आदिवासी लोगों ने ही माता को दिया था. इसी मान्यता के अनुसार महादशमी के तीन दिन पहले से आदिवासी समुदाय के लोग गांव से निकल कर जंगलों को जाते हैं और महिषासुर को खोजने की परंपरा का निवर्हन करते हैं. जिसे दसाय पर्व के नाम से जानते हैं. इस दौरान समुदाय के लोग तंत्र-मंत्र की सिद्धि प्राप्ति के लिए विभिन्न पूजा अराधना करने की भी परंपरा को निभाते हैं. महादशमी के दिन समुदाय के लोग सामूहिक नृत्य करते हुए गांव-गांव परिभ्रमण करते हैं. लोगों ने धूमधाम से दसाय पर्व मनाते हुए आदिशक्ति के प्रति कृतज्ञता प्रकट की.