झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: धनबाद में बच्चों को ताइक्वांडो, कराटे और योग का प्रशिक्षण - झारखंड न्यूज

By

Published : Sep 27, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

आज के इंटरनेट की दुनिया में बच्चे हो या युवा, सभी टीवी और मोबाइल का यूज अधिक समय तक कर रहे हैं. इन सभी कारणों के कारण लोग फिजिकली किसी कार्य को नहीं कर रहे हैं या फिर वहां खेलकूद और व्यायाम जैसे कार्यों से दूर हो गए हैं. लेकिन स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करना बहुत ही जरूरी है. इसी को लेकर एमएस योगा एवं मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स क्लब (MS Yoga & Martial Arts Sports Club) ने पहल की है. इसकी ओर से धनबाद, झरिया, कतरास, केंदुआ करकेंद और डिगवाडीह के क्लबों में बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण (Training Camp in Dhanbad) दिया गया. इस ट्रेनिंग सेंटर में बच्चों की संख्या काफी देखी गयी. इस कैंप में बच्चों को योग के आसन सिखाकर (Yoga Training to children) इसके नियमित करने की सलाह दी. वहीं इस ट्रेनिंग कैंप में काफी संख्या में लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे और ताइक्वांडो की ट्रेनिंग (Training of Taekwondo Karate) दी गयी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details