झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

VIDEO: रांची के तैमारा घाटी में धू-धूकर जल उठा ट्रेलर, बाल-बाल बचा ड्राइवर

By

Published : Jun 6, 2023, 5:57 PM IST

रांची से जमशेदपुर जाने वाली सड़क पर तैमारा घाटी में हादसा कोई आम बात नहीं है. लेकिन इस बार एक चूना पत्थर लदा एक ट्रेलर में आग लगने से वो अचानक धू-धूकर जल उठा. ड्राइवर और खलासी ने समय रहते ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई. ड्राइवर रौनक कुमार सिंह के मुताबिक यह ट्रेलर जयपुर से चूना पत्थर लेकर जामदा, ओड़िशा जा रही थी. लेकिन दशम फॉल थाना क्षेत्र स्थित तैमारा घाटी से गुजरते वक्त गाड़ी का गियर बॉक्स फट गया था. इसकी वजह से डीजल लीक करने लगा और गाड़ी में आग लग गयी. इस दौरान ड्राइवर और खलासी ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों से घिर गई. इसके बाद तत्काल ही फायर ब्रिगेड की टीम को आग की सूचना दी गयी. इस दौरान तैमारा घाटी में कुछ देर के लिए गाड़ियों का परिचालन बाधित रहा. फायर ब्रिगेड की टीम ने जब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया, तब डायवर्सन कर दूसरी गाड़ियों को निकलने दिया गया. यह घटना दोपहर करीब एक बजे के आसपास की है. फिलहाल रांची जमशेदपुर रोड पर यातायात को बहाल कर दिया गया है. फायर ब्रिगेड के कर्मी ने बताया कि गाड़ी का केबिन पूरी तरह जल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details