बोकारो में ऑटो ड्राइवरों की गुंडागर्दी, टोटो चलाने वाले को बेवजह पीटा - Jharkhand news
बोकारो: ऑटो चालकों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के राममंदिर मोड़ के पास सेक्टर 12 से टोटो में तीन महिला पैसेंजर को लेकर आए टोटो चालाक की ऑटो चालकों ने पिटाई (Toto driver beaten by auto drivers in Bokaro) कर दी. टोटो पर बैठी महिलाओं के साथ भी ऑटो चालकों ने बदसलूकी की. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दो चालकों को पकड़कर थाने ले गई है. वहीं एक चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक सेक्टर 12 का रहने वाला टोटो चालक दीपक बरनवाल तीन महिलाओं को अपने टोटो से राम मंदिर लाया था. इस दौरान महिला पार्लर से निकलने के बाद जब टोटो में सवार होने पहुंची तो राम मंदिर मोड़ में मौजूद ऑटो चालकों ने पैसेंजर को टोटो में बैठाने का विरोध किया और चालक की पिटाई करनी शुरू कर दी. इस दौरान महिलाओं ने भी चालक को बचाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं के साथ भी ऑटो चालकों ने बदतमीजी की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST