60-40 नियोजन नीति के विरोध में आंदोलन तेज, दो दिवसीय झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर निकाला गया मशाल जुलूस - Giridih news
गिरिडीह: 60-40 नियोजन नीति का विरोध जोर फकड़ने लगा है. इसके खिलाफ शनिवार और रविवार को झारखंड बंद की घोषणा की गई है. यह विरोध और घोषणा झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के द्वारा की गई है. गिरिडीह जिले के बगोदर की बात करें तो यहां के युवाओं में भी इस नियोजित नीति के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है. युवाओं ने झारखंडी भाषा संघर्ष समिति के बैनर तले इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत दो दिवसीय झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को रात साढ़े सात बजे युवाओं ने बगोदर बाजार में मशाल जुलूस निकालकर बंद को सफल बनाने की अपील की है. इस दौरान बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा कर लोगों ने नियोजन नीति का विरोध किया और 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति और स्थानीय नीति बनाने की मांग की है. इस दौरान झारखंड सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई. मौके पर तुलसी तलवार, जितेंद्र महतो, कैलाश महतो, सोहनलाल महतो, गणेश महतो, उमेश महतो, दिनेश साहु, त्रिभुवन महतो, धनेश्वर मरांडी, गिरधारी कुमार, राजू महतो, नारायण साव आदि शामिल थे.