Pakur Crime News: पाकुड़ में एक ही रात दो घरों में चोरी, नगदी सहित लाखों के सामान उड़ा ले गए चोर - पाकुड़ क्राइम की खबर
पाकुड़: चोरों ने एक ही दिन में शहर के दो क्षेत्रों को अपना निशाना बनाया है. तांतीपाड़ा एवं शिव शीतला मंदिर रोड स्थित मकान में चोरी हुई है. चोर दोनों मकान से लाखों रुपये के जेवर, नगदी एवं अन्य जरूरी सामान ले उड़े. मामले की सूचना पर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मकान मालिक सहित आसपास के लोगों से जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तांतीपाड़ा मोहल्ले में उर्मिला देवी के मकान में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की. चोर ताला काटकर मकान में घुसे और अलमारी में रखे चार लाख नगद एवं लगभग 20 लाख रुपये के जेवरात ले भागे. जबकि गौरी शंकर भगत के मकान से जेवर व नगद रुपये लेकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक दोनों मकान में परिवार का कोई सदस्य नहीं था और इसका फायदा चोरों ने उठाया. अज्ञात चोरों द्वारा एक ही रात दो मकान को निशाना बनाये जाने के बाद शहर में दहशत का माहौल है. पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार सिंह ने बताया कि दो मकान में हुई चोरी की जांच की जा रही है. वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उर्मिला देवी के मकान में हुई चोरी की मिली शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, लेकिन गौरी शंकर भगत के मकान में हुई चोरी को लेकर अबतक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान रख रही है.