झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

बोकारो में चोरी, एक साथ तीन दुकान में बोला धावा - दुकान में चोरी

By

Published : Nov 19, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

बोकारो में चास थाना क्षेत्र के सोलागीडीह स्थित फोरलेन के पास तीन गैरेज में चोरी हुई (theft in three shops in bokaro). शुक्रवार रात चोरों ने तीन दुकानों पर हाथ साफ किया है. दुकान के मालिक मोहम्मद अली इमाम अंसारी, स्थालडीह कुरा निवासी के हैं. एक दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान से दो इंजन, चार बैटरी, हैड्रोलिक जैक और अन्य सामान कुल 70 हजार की चोरी हो गयी है. वहीं दूसरे दुकान के मालिक बीरबल गोप सोलगीडीह निवासी ने बताया पचास हजार रुपए की चोरी हुई है. तीसरे दुकान में पचास लीटर डीजल और अन्य सामान चोरी हो गई है. चास के सभी दुकानदारों ने कहा कि चोरी की घटना बहुत ही मामूली हो गई है. अगर हमलोग थाना में कुछ बोलते भी है तो थाना के लोग गलत तरीके से बात करते हैं. चास के दुकानदार को अब भगवान ही भरोसे है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details