झारखंड

jharkhand

Theft in book dealer house in pakur

ETV Bharat / videos

पुस्तक व्यवसायी के मकान में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस - पाकुड़ न्यूज

By

Published : Jun 1, 2023, 11:00 AM IST

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के बलियाडांगा गांव के निकट अज्ञात चोरों ने एक पुस्तक व्यवसायी के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी की घटना बुधवार रात्रि को उस वक्त घटी जब मकान में कोई नही था. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी. पुस्तक व्यवसायी मनोज चौहान ने बताया कि वे अपने व्यावसायिक स्थल से जब घर लौटा तो घर का ताला टूटा पाया. व्यवसायी मनोज ने बताया कि चोरों ने कमरे में घुसकर लॉकर में उसकी पत्नी के रखे सोने के जेवरात व नगद 1 लाख 80 हजार रुपये ले गए. उन्होंने बताया कि अलमीरा का सारा सामान बाहर बिखरा था, जबकि लॉकर एवं वार्डड्रॉप भी खुला पाया. इधर चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक टिंकू रजक घटना स्थल पहुंचे और छानबीन की. साथ ही आवश्यक पूछताछ भी की. उन्होंने बताया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उसे धर दबोचा जाएगा. पाकुड़ के प्रसिद्ध पुस्तक व्यवसायी के मकान में चोरी की घटना को लेकर लोगो मे आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिस ठीक से गश्ती नही करती है, जिस कारण चोरों का मनोबल बढ़ गया है और यहां आए दिन चोरी की घटना घट रही है. जिसे रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details