झारखंड

jharkhand

बोकारो में तेनुघाट डैम का फाटक खोला गया

ETV Bharat / videos

Bokaro News: लगातार बारिश की वजह से खोले गए तेुनघाट डैम के फाटक, दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर, लोगों से सावधानी बरतने की अपील - बोकारो न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 7:59 AM IST

बोकारोः लगातार बारिश और डैम में पानी अधिक होने के बाद तेनुघाट डैम का 2 रेडियल गेट खोला दिया गया. जिससे दामोदर नदी का जल का बहाव बढ़कर लगभग 6751.56/ 191.37 क्यूसेक / क्यूबीक मी.प्रति सकेंड हो गया. डैम में बढ़ते जलस्तर के बाद आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त गेट खोले जाने की है संभावना है. वर्तमान में डैम का जलस्तर आरएल 853.90 फीट है. कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने बताया कि डैम में पानी की क्षमता 865 फीट तक है. डैम में समान्यतः 852 फीट तक पानी को रखा जाता है, इससे अधिक होने पर गेट खोल दिया जाता है. वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 853.90 फीट हो गया था. पीछे से आ रहे पानी की वजह अभी जलस्तर और बढ़ने की संभावना है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि डैम से पानी छूटने के बाद दामोदर नदी के भी जलस्तर में वृद्धि होगी. नदी का जलस्तर व बहाव तेज होने की वजह से लोगों से नदी में नहीं जाने की अपील की गई है. दामोदर नदी में जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे स्थित कई क्षेत्र में पानी घुस जाता है. वहीं नदी की धार तेज हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details