झारखंड

jharkhand

Cultivation of Taiwanese Guava in Palamu

ETV Bharat / videos

ताइवान का अमरूद पलामू के किसानों को कर रहा मालामाल, कई इलाकों में हुई है खेती - पलामू न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 4:56 PM IST

Cultivation of Taiwanese Guava in Palamu. पलामू: ताइवान का अमरूद पलामू के किसानों को मालामाल कर रहा है. ताइवान की पिंक ग्वाभा प्रजाति की अमरूद से किसानों को प्रति एकड़ तीन से चार लाख रुपए की आमदनी हो रही है. ताइवान का अमरुद पलामू के हरिहरगंज छतरपुर समेत कई इलाकों में किसानों ने लगाया है. दरअसल, बिरसा कृषि अनुसंधान केंद्र के जोनल रिसर्च सेंटर जो पलामू के चियांकी में है उसकी पहल पर किसानों ने ताइवान के अमरूद की खेती की शुरूआत की है. बिरसा कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर प्रमोद कुमार बताते हैं कि ताइवान का अमरूद काफी उच्च गुणवत्ता वाला है. यह तीन से चार दिनों में भी खराब नहीं होता है. इसकी खेती से किसान प्रति एकड़ तीन से चार लाख रुपए की आमदनी आसानी कर सकते है. उन्होंने बताया कि ताइवान के अमरूद की मांग बंगाल बिहार यूपी समेत कई राज्यों में है. यह अमरूद एक बार जो बाजार में जा रही है वहां इसकी खपत बढ़ती जा रही है. जोनल रिसर्च सेंटर में टिशु विधि से इसकी खेती की जा रही है और किसानों को बताया गया है. ताइवान के अमरूद की पौधे से फल छह महीने में ही निकलने लगते हैं और वर्ष में तीन से चार बार फल देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details