नक्सल इलाके के बांस से बनाया जाता है छठ का सूप दउरा, झारखंड बिहार समेत कई इलाकों में फैला है व्यापार - झारखंड न्यूज
Published : Nov 17, 2023, 8:47 PM IST
Sup and Daura made in Naxal affected areas of Palamu. छठ के दौरान सूप और दउरा का महत्व काफी होता है. झारखंड और बिहार में कई इलाकों में नक्सल इलाके में तैयार सूप और दउरा से छठ होता है. यह इलाका झारखंड के लातेहार से महुआडाड़, गारू और बारेसाढ़ है. इसी इलाके में सूप और दउरा बनाया जाता है, यहां के तैयार सूप और दउरा को झारखंड के पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, रांची और बिहार के गया, औरंगाबाद और रोहतास के इलाके में भेजा जाता है. एक अनुमान के मुताबिक छठ के दौरान इलाके में सिर्फ सूप और दउरा का 70 से 80 लाख कारोबार होता है. महाबीर नामक कारोबारी ने बताया कि छठ से पहले सूप और दउरा को कई महीनों से तैयार किया जाता है. लातेहार के महुआडांड़ और आसपास के इलाके में सैकड़ो लोग इसके उत्पादन से जुड़े हुए हैं. लातेहार का महुआडांड़, गारू छिपादोहर का इलाका बांस के कारोबार के लिए चर्चित रहा है. 70 के दशक से पहले तक इलाके से प्रतिदिन 500 ट्रक बांस बाहर के राज्यों में भेजा जाता था.