झारखंड

jharkhand

गिरिडीह

ETV Bharat / videos

गिरिडीह समाहरणालय का घेराव, छात्रों ने की 11वीं के रिजल्ट में सुधार की मांग - झारखंड न्यूज

By

Published : Jun 18, 2023, 6:25 AM IST

गिरिडीह में छात्रों का प्रदर्शन हुआ, 11वीं बोर्ड के रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर छात्र संगठन के बैनर तले विद्यार्थियों ने गिरिडीह समाहरणालय का घेराव किया. छात्रों के द्वारा यहां जमकर नारेबाजी की गई. विद्यार्थियों को समझाने में अधिकारियों के पसीने छूट गए. शनिवार को इसी कड़ी में पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय का घेराव किया. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर विद्यार्थियों के द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार, एसडीएम विशालदीप खलखो, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बीडीओ दिलीप महतो, डीईओ नीलम आइलीन टोप्पो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया. यह प्रयास लगभग 3 घंटे तक चलता रहा. बाद में सभी से लिस्ट मांगा गया और यह भरोसा दिया गया कि लिस्ट को आज शाम ही जैक के पास भेज दिया जाएगा. इस भरोसे के बाद विद्यार्थी शांत हुए. तीन दिन पूर्व भी विद्यार्थियों द्वारा इसी तरह का प्रदर्शन किया गया था. बता दें कि 11वीं बोर्ड के रिजल्ट में गिरिडीह कॉलेज व महिला कॉलेज के 60 से 70 प्रतिशत विद्यार्थी के फेल होने की बात कही जा रही है. बता दें कि जैक द्वारा जारी किए गए 11वीं की परीक्षा परिणाम में कई छात्र-छात्राओं को कम अंक मिला हैं. कई विद्यार्थी फेल कर गए हैं. ऐसे में उत्तर पुस्तिका की फिर से जांच करते हुए असफल हुए विद्यार्थिओं को पास करने की मांग की जा रही है. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्र व छात्राएं आंदोलनरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details