VIDEO: 'राज्य के एकमात्र स्वघोषित ईमानदार हरिश्चंद्र हैं, लोगों को डराकर करना चाहते हैं राजनीति' - विधानसभा में सरयू राय
रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सोमवार को निर्दलीय विधायक सरयू राय और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. सरयू राय ने कोविड प्रोत्साहन राशि के मुद्दे पर बन्ना गुप्ता को घेरने की कोशिश की. जवाब में बन्ना गुप्ता ने भी सरयू राय पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरयू राय कभी सरकार की चाटुकारिता करते हैं, तो कभी विरोध, उनका स्टैंड ही क्लियर नहीं है. उन्होंने कहा कि वह स्वघोषित राज्य का एक मात्र हरिश्चंद्र हैं. वह लोगों को डराकर राजनीति करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि हम जैसे लोग डरने वालों में से नहीं हैं.