माईका कारोबार के खिलाफ बरती जा रही सख्ती तो ढिबरा स्क्रैप संघ ने जताया विरोध - Koderma news
माईका नगरी कोडरमा में ढिबरा कारोबार को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती बरता जा रहा है. इसको लेकर ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ (Dhibra Scrap Mazdoor Sangh) ने विरोध जताया है. ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के आंदोलन का एक साल पूरा होने के साथ साथ ढिबरा मजदूरों के लिए नियमावली तैयार कर ली है और नियमावली के अनुसार ही ढिबरा चुनने वाले मजदूर ही कॉपरेटिव बनाकर माईका की खरीद बिक्री कर सकेंगे. ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ के अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा की आंदोलन के फलस्वरूप जो नियमावली सरकार ने बनाया है. उसमें माईका चुनने वाले मजदूरों को हक मिलेगा. लेकिन जब तक नियमावली धरातल पर नहीं उतरती हैं, तब तक जिला प्रशासन को इस व्यवसाय को लेकर लचीला रुख अपनाना चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST