ना देश, ना संविधान और ना ही राहुल गांधी खतरे में हैं: रामदास अठावले - राहुल गांधी पर रामदास अठावले का बयान
धनबाद/निरसा: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर निरसा के मैथन स्थित डीवीसी के प्रशासनिक भवन में बाबा साहब की मूर्ति स्थापित की गई, जिसका अनावरण केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने किया. इस मौके पर सांसद और विधायक भी मौजदू रहे. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि मैथन डैम एक टूरिस्ट प्लेस है इसलिए बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चारदीवारी के अंदर नहीं डैम किनारे खुले आसमान के नीचे होनी चाहिए ताकि लोग देखकर प्रेरणा ले सकें. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के बारे में पूछे गए सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारा देश खतरे में नहीं है, ना संविधान खतरे में है और ना ही राहुल गांधी खतरे में हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहा है. आगामी 2024 चुनाव में एनडीए 350 सीट से ऊपर जीतकर आएगा. रही बात अडानी और अम्बानी की तो ये लोग भारत के सर्वश्रेष्ठ बिजनेसमैन में शुमार हैं. बड़ी-बड़ी कम्पनियों को सरकार की ओर से मदद करना का होता है, इस कारण उसे मदद की जाती है. मोदी जी का इन सभी बिजनेसमैन से कोई संबंध नहीं है.