झारखंड

jharkhand

Minister Annapurna Devi

ETV Bharat / videos

भ्रष्टाचार में लिप्त है राज्य सरकार, झारखंड में भ्रष्ट तंत्रः केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी - Jharkhand government

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2024, 7:55 AM IST

कोडरमा: राज्य में हो रहे ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में ईडी बड़े-बड़े खुलासे कर रही है और जहां भी ईडी की टीम पांव रख रही है, वहां भ्रष्टाचार के बड़े मामलों का बड़ा खुलासा हो रहा है. भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के यहां से लूट का माल पकड़ा जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि राज्य सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और राज्य में भ्रष्ट तंत्र काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इशारे पर घोटाले पर घोटाले किए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार बालू, पत्थर, शराब समेत राज्य के खनिज संपदा का अवैध रूप से दोहन कर रही है. इसमें मुख्यमंत्री सीधे तौर पर दोषी पाये जा रहे हैं. कई घोटालों में सीएम का नाम प्रत्यक्ष रूप से शामिल भी है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details