Palamu News: 60-40 नियोजन से नीति झारखंड के युवाओं का हक छिन जाएगा, जिलावार आरक्षण रोस्टर था सहीः रघुवर दास
पलामूः झारखंड में नियोजन नीति के विवाद के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने 60- 40 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रघुवर दास ने कहा कि 60-40 का नियम झारखंड के युवाओं का हक छीन लेगा. नियोजन नीति को लेकर रघुवर दास ने हेमंत सरकार की नीतियों पर कई सवाल उठाए हैं और कहा है कि यह सरकार सिर्फ घोषणा की रह गई है. 60-40 की नीति झारखंड के युवाओं के भविष्य को नुकशान पहुंचाएगा. पूर्व सीएम रघुवर दास तीन दिवसीय पलामू प्रमंडल के दौरे पर हैं. पलामू सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए रघुवर दास ने कहा कि 1932 के खतियान की बात करने वाले यह बताएं कि यहां के बच्चों के भविष्य के साथ क्या होगा. 60-40 नीति के कारण बाहर के लोगों को नौकरी मिलेगी. अपने शासनकाल के बारे में जिक्र करते हुए पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि थर्ड ग्रेड और फोर्थ ग्रेड की नौकरी के लिए उन्होंने जिलावार आरक्षण रोस्टर जारी किया था. उन्होंने कहा कि यह कदम गैर संवैधानिक नहीं था. उन्होंने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार नियोजन नीति को उलझा कर लोगों को नौकरी नहीं देना चाहती है. नौकरी नहीं मिलने से युवा आक्रोशित हैं.