पलामू में राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू, पुरुषों की 22 और महिलाओं की 16 जिले की टीम ले रही भाग - पलामू में वॉलीबॉल
Published : Jan 7, 2024, 6:14 PM IST
पलामू: रविवार से राज्य स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. इस टूर्नामेंट में राज्य के अलग-अलग जिलों की टीम भाग ले रही है. पुरुष वर्ग में 22 जबकि महिला वर्ग में 16 जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट के सभी मैच पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के जिला स्कूल के मैदान में आयोजित हो रहे है. इस टूर्नामेंट के बाद झारखंड की वॉलीबॉल टीम का गठन किया जाएगा. अगले एक सप्ताह तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है. झारखंड राज्य वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील सहाय ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. आयोजन समिति की सचिव दुर्गा जौहरी ने बताया कि टूर्नामेंट के मैच जिला स्कूल के मैदान में आयोजित हो रहे है. रविवार उद्घाटन मैच पुरुष वर्ग में गुमला एवं बोकारो जबकि महिला वर्ग में चाईबासा एवं गुमला के बीच खेला गया.