गोड्डा में क्रिसमस की धूमः लोगों ने मनाया प्रभु ईसा मसीह का जन्म उत्सव, गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का आयोजन - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Dec 25, 2023, 9:22 AM IST
Merry Christmas 2023. झारखंड में क्रिसमस के अवसर पर गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया. प्रभु ईसा मसीह के जन्म उत्सव क्रिसमस की धूम चारों ओर नजर आ रही है. गोड्डा के गिरजाघरों में भी प्रार्थना के लिए लोग अहले सुबह से ही जुटते नजर आए. ख्रीस्त राजा चर्च में प्रार्थना करने लोग काफी संख्या के पहुंचे. यहां उन्होंने बालक यीशु के दर्शन किए और केक काटकर प्रभु ईसा मसीह का जन्म दिवस मनाया और एक-दूसरे को क्रिससम की बधाई दी. इसके अलावा शहर के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के अलावा गिरजाघरों में ईसाई समाज के लोग प्रभु ईसा मसीह के जन्म दिवस पर प्रार्थना के लिए पहुंचे. बच्चे सांता के रूप में खूबसूरत नजारा प्रस्तुत कर रहे हैं. इस मौके नन्हे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. बेथल मिशन स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. संस्थान के निदेशक सोलोमन प्राणेश ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह का जन्म पूरी दुनिया में शांति का संदेश और मुल्क की तरक्की लेकर आया है. हर तरफ अमन का माहौल हो हम प्रभु से यही कामना करते हैं. वहीं सांता ने भी बच्चों को गिफ्ट के रूप में चॉकलेट दिया.